मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धान की खरीद तुरंत शुरू करे सरकार : रेनू बाला

साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को अपने जगाधरी ओमैक्स स्थित निवास पर कहा कि धान की खरीद शुरू न‌ होने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को धान की खरीद तुरंत शुरू...
विधायक रेनू बाला
Advertisement
साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को अपने जगाधरी ओमैक्स स्थित निवास पर कहा कि धान की खरीद शुरू न‌ होने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को धान की खरीद तुरंत शुरू करवानी चाहिए । उन्होंने कहा कि किसानों ने दिन-रात मेहनत कर अपनी फसल तैयार की है। मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है ऐसे में खरीद में देरी से किसानों को नुकसान आर्थिक हानि उठाना पड़ रहा है। रेनू बाला ने कहा कि सरकार को चाहिए कि खरीद केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध कर धान की खरीद शुरू की जाए। खरीद कब शुरू होगी इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।‌

उन्होंने पराली अवशेष के निपटान को लेकर भी सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। रेनू बाला ने कहा कि किसानों को समय पर और उचित दरों पर मशीनरी (जैसे हैप्पी सीडर, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, रीपर बाइंडर आदि) उपलब्ध करवाई जानी चाहिए, ताकि पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान निकल सके और पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments