बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल राहत पैकेज जारी करे सरकार : निर्मल सिंह
कांग्रेस के स्थानीय विधायक और हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री निर्मल सिंह मोहड़ा ने आज बाढ़ से प्रभावित मलौर, पंजोला और इस्माइलपुर क्षेत्रों का दौरा कर किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक लापरवाही पर ग्रामीणों के आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि पिछली बार बाढ़ से हुए नुकसान का जो मुआवजा अब तक नहीं दिया गया, उसे तुरंत उपलब्ध करवाया जाए और इस बार हर प्रभावित परिवार को उनके वास्तविक नुकसान के अनुसार अधिकतम मुआवजा दिया जाए। किसानों ने विधायक के समक्ष यह भी मांग रखी कि सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज करने के लिए दी गई 15 सितंबर को 1 महीना और बढ़ाया जाए। पानी की निकासी और वास्तविक क्षति का आकलन इस अवधि में संभव नहीं है। विधायक निर्मल सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी यह मांग वे सरकार तक पहुंचाएंगे और इस पर सकारात्मक कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी बाढ़ आपदा घोषित होने के बावजूद किसी भी व्यापारी को अभी तक कोई राहत नहीं मिली, इस बार सरकार को तुरंत विशेष राहत पैकेज घोषित कर टैक्स में छूट, बिजली पानी के बिल माफी और ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने चाहिए।