फसल का भाव दे सरकार: इंद्रजीत गोराया
करनाल (हप्र) : भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि खऱीफ़ सीजऩ के लिए सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य में बहुत कम बढ़ोतरी की है, जो कि धान की फसल पर मात्र 69 रुपये...
Advertisement
करनाल (हप्र) :
भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि खऱीफ़ सीजऩ के लिए सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य में बहुत कम बढ़ोतरी की है, जो कि धान की फसल पर मात्र 69 रुपये की बढ़ोतरी किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमारा इलाक़ा श्रेष्ठ व सर्वाधिक चावल उत्पादक क्षेत्र है, जो की धान हमारी मुख्य फसल है। फसल के रेट में मात्र 69 रुपये की वृद्धि नाकाफ़ी है। धान की फसल के लागत मूल्य में बहुत बढ़ोतरी हुई है, जबकि फसल का मूल्य उस अनुपात में नहीं बढ़ाया गया। सरकार को चाहिए कि वह समर्थन मूल्य में वृद्धि स्वामिनाथन कमीशन की सिफारिशों के अनुसार करे या कम से कम तीन हज़ार प्रति क्विंटल दे कर किसान की आमदनी दोगुनी करने के अपने वादे की तरह एक कदम आगे बढ़ाये।
Advertisement
Advertisement
×