नपा अध्यक्षों को 10 लाख तक के विकास कार्य करवाने का अधिकार दे सरकार : कवातरा
सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र के आधार पर सभी 19 वार्डों में 10-10 लाख के मरम्मत आदि कार्य करवाए हैं। उनके तीन वर्ष के कार्यकाल में नगर के विकास पर 25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शहीद जगदीश चंद्र कालड़ा व शहीद मदनलाल ढींगरा पार्कों का सौंदर्यकरण जारी है, इन्हें सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। रणजीत नगर में दो करोड़ 40 लाख रुपए से विकास कार्य जारी हैं।
नगरपालिका में 2 मोबाइल टाॅयलेट 11 लाख रुपये की लागत से खरीदे हैं ताकि आपात स्थिति में काम आएं। 2 करोड़ 40 लाख की लागत से कम्युनिटी सेंटर का नवीनीकरण व सौंदर्यकरण हुडा में जारी है। नगर में 55 लाख रुपए की लागत से भव्य शिवद्वार बनाया गया है। हरियाली-1,2,3 में सडक़ों का निर्माण मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने यह भी मांग की है कि चेयरमैन को अधिकार हो कि जो अधिकारी संतोषजनक दायित्व न निभा रहा हो का अपने स्तर पर तुरंत स्थानांतरण कर दे।