Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नपा अध्यक्षों को 10 लाख तक के विकास कार्य करवाने का अधिकार दे सरकार : कवातरा

शाहाबाद नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि उन्हें सरकार अपने स्तर पर 10 लाख रुपये तक के विकास कार्य तुरंत करवाने के लिए अधिकार दे। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शाहाबाद नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि उन्हें सरकार अपने स्तर पर 10 लाख रुपये तक के विकास कार्य तुरंत करवाने के लिए अधिकार दे। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि विशेष रूप से नगरपालिका में कार्यरत अधिकारियों के असहयोगपूर्ण व नकारात्मक व्यवहार से नगरपालिका विकास कार्य अधिक तीव्र गति से करवाने में बेबस है।

सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र के आधार पर सभी 19 वार्डों में 10-10 लाख के मरम्मत आदि कार्य करवाए हैं। उनके तीन वर्ष के कार्यकाल में नगर के विकास पर 25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शहीद जगदीश चंद्र कालड़ा व शहीद मदनलाल ढींगरा पार्कों का सौंदर्यकरण जारी है, इन्हें सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। रणजीत नगर में दो करोड़ 40 लाख रुपए से विकास कार्य जारी हैं।

Advertisement

नगरपालिका में 2 मोबाइल टाॅयलेट 11 लाख रुपये की लागत से खरीदे हैं ताकि आपात स्थिति में काम आएं। 2 करोड़ 40 लाख की लागत से कम्युनिटी सेंटर का नवीनीकरण व सौंदर्यकरण हुडा में जारी है। नगर में 55 लाख रुपए की लागत से भव्य शिवद्वार बनाया गया है। हरियाली-1,2,3 में सडक़ों का निर्माण मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने यह भी मांग की है कि चेयरमैन को अधिकार हो कि जो अधिकारी संतोषजनक दायित्व न निभा रहा हो का अपने स्तर पर तुरंत स्थानांतरण कर दे।

Advertisement
×