अब तक भर्ती हुए अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा दे सरकार : दीपेन्द्र
झज्जर में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जितने भी सैनिक अभी तक अग्निवीर में भर्ती हुए हैं उन्हें नियमित सैनिक का दर्जा दिया जाये। हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश की फौज को खोखला करने वाली अग्निपथ जैसी योजना लाकर शहीद-शहीद में भी अंतर कर रही है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झज्जर के गांव साल्हावास में अग्निवीर सैनिक शहीद नवीन जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए फौज में भर्ती होना गर्व की बात होती है।
हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर सैनिक की शहादत होने पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है, न पेंशन, न ग्रेच्युटी और उनके आश्रितों को मेडिकल फेसिलिटीज़ व अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही। इतना ही नहीं अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा और पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलती। हुड्डा ने कहा कि हम देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं।