मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब तक भर्ती हुए अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा दे सरकार : दीपेन्द्र

शहीद नवीन जाखड़ की प्रतिमा का किया अनावरण
झज्जर के गांव साल्हवास में अग्निवीर शहीद नवीन जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।-हप्र
Advertisement

झज्जर में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जितने भी सैनिक अभी तक अग्निवीर में भर्ती हुए हैं उन्हें नियमित सैनिक का दर्जा दिया जाये। हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश की फौज को खोखला करने वाली अग्निपथ जैसी योजना लाकर शहीद-शहीद में भी अंतर कर रही है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झज्जर के गांव साल्हावास में अग्निवीर सैनिक शहीद नवीन जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद हुड्डा ने कहा ‌कि हरियाणा के युवाओं के लिए फौज में भर्ती होना गर्व की बात होती है।

हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर सैनिक की शहादत होने पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है, न पेंशन, न ग्रेच्युटी और उनके आश्रितों को मेडिकल फेसिलिटीज़ व अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही। इतना ही नहीं अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा और पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलती। हुड्डा ने कहा कि हम देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
अग्निपथ-अग्निवीरशहीद नवीन जाखड़सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
Show comments