प्रदेश में धर्मशालाओं व स्कूलों के लिए अग्रवाल समाज को जमीन दे सरकार : गर्ग
महाराजा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा व महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर नाटक का मंचन योग आश्रम में किया गया। मुख्यातिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल...
महाराजा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा व महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर नाटक का मंचन योग आश्रम में किया गया। मुख्यातिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग, मंत्री रणबीर गंगवा के बेटे संजीव गंगवा व विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मुकेश मित्तल, विनोद बंसल, सुरेश सिंगला, सज्जन मित्तल ब्यानाखेड़ा व मनीष मित्तल रहे। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हरियाणा में जगह-जगह धर्मशाला व स्कूल बनाने के लिए अग्रवाल समाज को जमीन देनी चाहिए। बरवाला में स्कूल व धर्मशाला की सख्त जरूरत है। अगर सरकार बरवाला में अग्रवाल समाज को जमीन देती है तो समाज तुरंत करोड़ों रुपये खर्च कर सुंदर धर्मशाला व स्कूल बनाने का काम करेगा। मंत्री गंगवा के बेटे संजीव गंगवा ने कहा कि अग्रवाल समाज सामाजिक व धार्मिक कार्यों में जुटा है। अग्रवाल समाज 36 बिरादरियों को साथ लेकर सबके बारे में अच्छी सोच रखता है। कार्यक्रम का मंच संचालक सुरेंद्र गोयल ने किया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, सुरेंद्र गोयल, राकेश मित्तल, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, मुनीश गोयल, ईश्वर लोहिया, रमेश सिंगला मौजूद रहे।