बाढ़ग्रस्त लोगों को तुरंत मुआवजा दे सरकार : जरनैल सिंह
कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह रतिया क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित हर गांव में जाकर किसानों व ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। रविवार को विधायक जरनैल सिंह ने अजीत नगर, मढ़, बीराबदी, महमदपुर सोत्र, चंदों कलां, बुर्ज आदि गांवों का...
Advertisement
कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह रतिया क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित हर गांव में जाकर किसानों व ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। रविवार को विधायक जरनैल सिंह ने अजीत नगर, मढ़, बीराबदी, महमदपुर सोत्र, चंदों कलां, बुर्ज आदि गांवों का दौरा किया और जलभराव से पीड़ित किसानों की फसल का निरीक्षण कर उनकी समस्या को सुना। उनके साथ जगपाल सिंह, शेर सिंह खोखर, नक्षत्र सिंह, सरपंच रमेश सिंह, सतबीर संधू व मोनू अरोड़ा मौजूद रहे। विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि हरियाणा के अन्य क्षेत्रों के अलावा रतिया क्षेत्र के भी दर्जनों गांव इस बार बारिश के चलते हुए जलभराव से प्रभावित हुए हैं। खेतों में कई-कई फुट पानी जमा है और इन गांवों के किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि रतिया क्षेत्र के कई गांवों में काफी मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी करवा कर इन किसानों को मुआवजा देने चाहिए। जिन पशुपालकों के पशुओं व लोगों के मकानों का नुकसान हुआ है, उन्हें भी तुरंत मुआवजा दिया जाए।
Advertisement
×