मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ प्रभावितों को पंजाब की तर्ज पर मुआवजा दे सरकार : सुरेंद्र अहलावत

आम आदमी पार्टी ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को पंजाब सरकार की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग की। पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत के नेतृत्व में आम कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड पर जुलूस निकाला। लघु सचिवालय पहुंच...
पानीपत में किसानों के मुआवजा को लेकर प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता।  -वाप्र
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को पंजाब सरकार की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग की। पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत के नेतृत्व में आम कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड पर जुलूस निकाला। लघु सचिवालय पहुंच कर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की जो घोषणा नायब सरकार ने की है, वह अपर्याप्त है। किसानों को पंजाब सरकार की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए। पार्टी के लोकसभा करनाल सचिव अजय सिंगला ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रति एकड़ 20 हजार रुपये की राशि दे, ताकि किसान अपनी खेती को पुनः तैयार करने के लिए खड़ा हो सके। घरों के पुनर्निमाण के लिए पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा दे। सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि पार्टी ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया है। पार्टी के मांग है कि पंजाब के तर्ज पर जिसका खेत उसका रेत योजना के तहत 25 नवंबर तक रायल्टी फ्री कर किसानों को बाढ़ के कारण खेत में आए मिट्टी, बालू रेत को किसानों द्वारा उठाने की अनुमति दे। मुआवजा की राशि को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से तुंरत और पारदर्शी तरीके से वितरित करे। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखबीर मलिक, जिला अध्यक्ष जसबीर जस्सा, डाॅ. नरेंद्र जसिया, योगेश कौशिक, मनीष मराठा, प्रीतपाल खेड़ा, सूरजभान राठी, संदीप प्रजपत, नीलम परनामी, विकास अग्रवाल, डाॅ. हरपाल, सचिन जांगड़ा व अंग्रेज मलिक शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments