ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आग से जली गेहूं का 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: देवेंद्र हंस

गुहला चीका, 21 अप्रैल (निस) गुहला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि किसानों ने छह माह तक कड़ी मेहनत कर गेहूं की फसल तैयार की थी लेकिन दो दिन पहले हुए अग्निकांड में हजारों एकड़ गेहूं...
Advertisement

गुहला चीका, 21 अप्रैल (निस)

गुहला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि किसानों ने छह माह तक कड़ी मेहनत कर गेहूं की फसल तैयार की थी लेकिन दो दिन पहले हुए अग्निकांड में हजारों एकड़ गेहूं आग की भेंट चढ़ गई है। इस घटना में प्रदेश के किसानों की कमर तोउ़कर रख दी है। विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि इस घटना से बहुत सारे किसान कर्ज के बोझ तले दब गए है। अब इन किसानों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ साथ पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है।

Advertisement

विधायक ने सरकार से मांग की कि जिन भी किसानों की फसल आग की भेंट चढ़ी है उन्हें 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। विधायक ने कहा कि बारदाना की कमी के चलते किसानों की हजारों क्विंटल गेहूं मंडियों में खराब हो रही है। उन्होंने मंडियों में धीमे उठान पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ वादे करती है जबकि धरातल पर किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती।

Advertisement