किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : चढ़ूनी
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हरियाणा सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को 7 से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा की जोकि बहुत कम है। किसानों का नुकसान तो 70 हजार रुपए प्रति एकड़ है, इसलिये सरकार को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी गिरदावरी करने किसान के खेत में जाते हैं तो उनके साथ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी भी होने चाहिए, क्योंकि पटवारी नुकसान आंकलन ठीक से नहीं कर पाते। उन्हाेंने कहा कि गिरदावरी करते वक्त गांवों के किसानों की टीम भी उनके साथ होनी चाहिए ताकि किसान को मौके पर ही पता चले कि उनका कितने प्रतिशत नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो मुआवजा राशि देने की घोषणा की है, उसमें ट्यूबवेलों के हुए नुकसान का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया और कोई मुआवजा भी नहीं लिखा गया। उन्होंने कहा कि कई किसानों के ट्यूबवेल बैठ गए हैं और एक नया ट्यूबवेल लगाने के लिये लगभग 4 लाख रुपए का खर्च आता है।