गिरदावरी करवाकर तुरंत मुआवजा दे सरकार : रेनू बाला
विधानसभा क्षेत्र साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने गांव राजपुर, लंढोरा, कोत्तरखाना, सबलपुर व सरस्वती नगर समेत कई गांवों में जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की। रेनू बाला ने सरकार व प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होेंने सरकार से विशेष गिरदावरी करवा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की। उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की फौरी मरम्मत करवाने को कहा। विधायक ने प्रशान से बाढ़ प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत व पुनर्वास कार्य शुरू किये जाने की गुहार लगाई। विधायक रेनू बाला ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मौके पर मुकेशपाल, राजेश गन्दापूरा, अमरपाल भगवानपुर, सरजंत सिंह, रामचंद्र गन्दापुरा, जसमेर सिंह, जसवंत तपडापुर, बंता राम फौजी, मोनू कलावड़, कुलवंत राणा कलावड, सुभाष गूगलों, हुकमचंद गूगलों, सत्ती खुंडेवाला व सन्नी सबलपुर मौजूद रहे।