धान घोटाले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार : बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंगलवार को मंडियों का दौरा करने के बाद कहा कि सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों के इशारे पर सरकारी अधिकारियों ने धान खरीद की...
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंगलवार को मंडियों का दौरा करने के बाद कहा कि सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों के इशारे पर सरकारी अधिकारियों ने धान खरीद की फर्जी बिलींग व गेट पास दिखाकर करोड़ों का घोटाला करने का काम किया है। सरकार उन अफसरें के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके पैसे की रिकवरी करे। बजरंग ने कहा कि सरकार के चहेतों ने बाहरी राज्यों से धान 1500 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल खरीद कर हरियाणा सरकार को 2389 रुपये एमएसपी में बेचकर करोड़ों का घोटाला किया है। इस घोटाले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए और भ्रष्ट अधिकारियों से रकम की वसूली के साथ-साथ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पहले भी करोड़ों का धान खरीद घोटाला हुआ था। जिसकी एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी आज तक उक्त भ्रष्टाचारी पकड़े नहीं गए। बजरंग गर्ग ने कहा कि धान की एमएसपी 2389 रुपये है, मगर सरकारी एजेंसियों ने धान की खरीद 1700 से लेकर 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक धान की खरीद की है जिसके कारण किसानों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

