मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईपीएस सुसाइड मामले की जांच सीबीआई से करवाये सरकार  : राजेंद्र बल्ला

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने कहा कि आजाद भारत के लगभग 78 साल बीतने के बाद भी आज दलितों के प्रति वही मानसिकता है, जो देश आजाद होने...
राजेंद्र बल्ला
Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने कहा कि आजाद भारत के लगभग 78 साल बीतने के बाद भी आज दलितों के प्रति वही मानसिकता है, जो देश आजाद होने से पहले थी। दलितों को कभी बराबरी का दर्जा नहीं दिया गया। इन जातियों के लोगों को हर स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी नौकरियों में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक इंसाफ कभी नहीं मिलता। हर जगह लड़ाई लड़नी पड़ती है और इन जातियों के लोगों को मानसिक तौर से टॉर्चर किया जाता है। कुछ लोग लड़ते-लड़ते बीच में दम तोड़ देते है, क्योंकि सिस्टम में बैठे लोग ही उनके खिलाफ फर्जी शिकायत झूठे सबूत तैयार करके उनकी लड़ाई को कमजोर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस वाई पूरन कुमार जो हरियाणा में एडीजीपी जैसे पद पर होने के बावजूद सिस्टम से हार गए और आखिर में उन्होंने अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो दलित सड़कों पर उतरेगा और सरकार की नींद हराम करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments