पटवारी से गिरदवारी करवाये सरकार : रमेश मलिक
कांग्रेस कार्यकर्ता व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की समन्वय मीटिंग बृहस्पतिवार को कांग्रेस भवन में ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमेश मलिक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष रमेश मलिक, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू व कांग्रेस नेता सतपाल रोड ने एससी विभाग के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मुकेश वाल्मीकि, शहरी जिला अध्यक्ष नरेंद्र भिवान, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सतपाल वाल्मीकि और पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष शर्मा का स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर जनता के हकों की आवाज को प्रमुखता से उठाकर समाधान करवाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष रमेश मलिक ने पत्रकारों से कहा कि शहर में जाम से निजात दिलवाने के नाम पर प्रशासन ने ऑटो व ई-रिक्शा के लिये ऑड-ईवन फाॅर्मूला लागू किया है, जिसका ऑटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। भाजपा सरकार रोजगार तो दे नहीं सकती, लेकिन यहां चालकों का रोजगार छीना जा रहा है। प्रशासन को यह फाॅर्मूला लागू करने के लिये ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को विश्वास में लेना चाहिये। सचिन कुंडू ने कहा कि बाढ़ से किसानों की फसल खराब हो गई है और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ब्योरा दर्ज करने को कहा गया है। उनकी मांग है कि पोर्टल की बजाये सीधे पटवारी किसानों की खराब फसल की गिरदावरी करे और मुआवजा दे।