मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेतों में जलभराव से नुकसान का किसानों को मुआवजा दे सरकार : सुनैना चौटाला

प्रभावित गांवों के किसानों के साथ एडीसी को ज्ञापन सौंपा जिले के करीब एक दर्जन गांवों में बरसात से खेतों में कई-कई फुट पानी भरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अनेक गांवों के किसान सोमवार को...
फतेहाबाद के एडीसी को ज्ञापन सौंपते इनेलो नेता सुनैना चौटाला व प्रभावित गांवों के किसान। -हप्र
Advertisement

प्रभावित गांवों के किसानों के साथ एडीसी को ज्ञापन सौंपा

जिले के करीब एक दर्जन गांवों में बरसात से खेतों में कई-कई फुट पानी भरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अनेक गांवों के किसान सोमवार को इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला के नेतृत्व में डीसी से मिलने पहुंचे। इस दौरान सुनैना चौटाला ने एडीसी अनुराग ढालिया को किसानों की समस्याओं बारे विस्तार से बताया और इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की।

उन्होंने फसल खराब होने पर किसानों को बीमा कम्पनियां द्वारा मुआवजा न दिए जाने का भी मुद्दा उठाया। एडीसी ने आश्वासन दिया कि वह मौके का निरीक्षण कर इस समस्या का समाधान करवाएंगे। सुनैना चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगांव, चिंदड़, खाबड़ा ,खाराखेड़ी, बड़ोपल, सरवरपुर, ठुइयां में सबसे अधिक बुरा हाल है।

Advertisement

इन गांवों में पहले से ही किसान सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में तेज बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि रामसरा, जांडवाला व गदली में जो ड्रेन गुजरती है, उसमें ज्यादा पानी भरने से व ज्यादा समय से ड्रेन में पानी का रिसाव रहने के कारण खेतों में जलभराव हो गया है और आसपास की सभी फसलें नष्ट हो रही है। यहां के किसान पिछले 4-5 सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं।

इसके अलावा गांव खाबड़ा कलां, चिंदड़, भोडा होशनाक, बनगांव, ढाबी खुर्द, ढाबी कलां, ठुईयां आदि गांवों में अत्याधिक बरसात के कारण फसलें डूबकर नष्ट हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन गांवों में फसलों की स्पैशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।

इसके अलावा पिछले साल फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा व बीमा क्लेम का भुगतान भी ड्रेन के आसपास रहने वाले सभी किसानों को दिया जाए। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो नेता अंगद ढिंगसरा के अलावा किसान आत्माराम, महाबीर सिंह आर्य, पालाराम, बलवान, गसाहबराम, हनुमान, कर्ण सिंह, बुधराम, खीलूराम, पवन कुमार, राजेश कुमार, मांगेराम, वीर सिंह, सत्यवान, भोलाराम, हवा सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news