ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पैडी पॉलिसी में बदलाव करे सरकार : अमरजीत छाबड़ा

हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि आगामी धान सीजन के मद्देनजर मिलर्स एसोसिएशन के सदस्य कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिले और उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि इस बार...
कैथल में कृषि मंत्री के साथ बैठक की जानकारी देते अमरजीत छाबड़ा।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि आगामी धान सीजन के मद्देनजर मिलर्स एसोसिएशन के सदस्य कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिले और उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि इस बार भी सीएमआर कार्य कई जिलों में देर से शुरू हुआ। एफसीआई के पास जगह की दिक्कत रही। जिस कारण मिलर्स चाहकर भी समय पर चावल जमा नहीं करवा सके। इसलिये एसोसिएशन ने सरकार से चावल लगाने की समय सीमा 30 जून तक बढ़वाने की मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया था। पंजाब में तो इसको बढ़ा भी दिया गया है। मिलर्स ने सीएमआर के चावल की डिलीवरी देने के लिए कोटा निर्धारित करने की भी मांग रखी। जिसमें कुल चावल का 60 प्रतिशत 31 मार्च तक, 70 प्रतिशत 30 अप्रैल तक, 80 प्रतिशत 31 मई तक और 100 प्रतिशत 30 जून तक लगाने की छूट देने की मांग रखी गई। बैठक के दौरान मिलर्स ने 25 साल पहले बनाई गई पैडी की पाॅलिसी में भी बदलाव करने समेत अन्य मांगे कृषि मंत्री के समक्ष रखीं जिन पर कृषि मंत्री ने हर संभव विचार करने का भरोसा दिया।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news