मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

परिवहन विभाग में तबादला नीति रद्द करे सरकार : अनिल कुंडू

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर शुक्रवार को मांग दिवस के उपलक्ष्य पर रोडवेज डिपो पानीपत में डिपो प्रधान अनिल कुंडू की अध्यक्षता में कार्यालय मीटिंग की गई। इसमें आठवें वेतन आयोग का गठन, समान काम समान वेतन, पुरानी...
पानीपत बस अड्डे पर यूनियन कार्यालय में मीटिंग करते हुए डिपो प्रधान अनिल कुंडू व अन्य। -हप्र
Advertisement

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर शुक्रवार को मांग दिवस के उपलक्ष्य पर रोडवेज डिपो पानीपत में डिपो प्रधान अनिल कुंडू की अध्यक्षता में कार्यालय मीटिंग की गई। इसमें आठवें वेतन आयोग का गठन, समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलराइजेशन और खाली पदों पर भर्ती व निजीकरण पर रोक आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। डिपो प्रधान अनिल कुंडू व सचिव सुल्तान मलिक ने संयुक्त बयान में कहा कि हरियाणा सरकार व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कई दौर कि बातचीत में विभाग के कर्मचारियों की सरकार द्वारा बनाई गई तबादला नीति की खामियों पर यूनियन लिखित में आपत्ति जताते हुए तबादला नीति रद्द करने की मांग कर चुकी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अब सरकार रोडवेज विभाग में कार्यरत चालक व परिचालक को आपसी स्थानांतरण का मौका दे और कर्मचारियों को उनके गृह जिले में भेजा जाए। लेकिन फिर भी सरकार पॉलिसी लागू करना चाहती है तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे व ऑनलाइन तबादला नीति का विरोध करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments