किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदे सरकार : सुरेश ढांडा
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व रादौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ढांडा ने यमुनानगर की मंडियों में पहुंचकर किसानों व मजदूरों को आ रही समस्याओं को सुना व फसल बिक्री को लेकर भाजपा सरकार की करनी पर सवाल...
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व रादौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ढांडा ने यमुनानगर की मंडियों में पहुंचकर किसानों व मजदूरों को आ रही समस्याओं को सुना व फसल बिक्री को लेकर भाजपा सरकार की करनी पर सवाल उठाए। ढांडा ने कहा कि किसानों-मजदूरों को भाजपा सरकार ने चुनावों में झूठे वादे कर बरगलाया परंतु आज हकीकत सबके सामने है, जहां पिछले कई दिनों से कई किस्म की धान का उठान न के बराबर हो रहा तो वहीं बाढ़ व जलभराव की वजह से हुए नुकसान से जूझ रहे मजदूरों-किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। ढांडा ने कहा कि सरकार किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदे। उन्हाेंने कहा कि किसानों-मजदूरों की आवाज बनकर कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और जिला यमुनानगर के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश में सैलजा के नेतृत्व में किसानों-मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सैलजा के निर्देशानुसार वे यमुनानगर की सभी मंडियों का दौरा कर किसानों-मजदूरों को आ रही परेशानियों की जानकारी ले रहे हैं।