सरकार ने व्यापारियों के हित में जीएसटी किया कम : विपुल गोयल
अग्रवाल सभा की ओर से अग्रसेन भवन भट्टू मंडी में व्यापारिक चर्चा के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री ने अग्रवाल सभा को 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। इसी दृष्टि से सरकार ने जीएसटी घटाया है, जिससे नागरिकों के साथ व्यापारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियां और सुगम होंगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मजबूती से ही प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मंत्री ने समाज को आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में समाज को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे आयोजन आपसी एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर अग्रवाल सभा ने मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि वे सरकार के समक्ष इन मांगों को रखकर पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने पर अग्रवाल सभा के प्रधान ब्रह्मानंद गोयल ने मंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन बंसी लाल, भारत भूषण गर्ग, कंवल चौधरी, सतीश गोयल, संजय सिंगला, पंकज गर्ग, विनय बंसल, विजय गोयल, अजय बंसल, दिनेश, सज्जन बंसल, राजेश बंसल, मांगेराम, कृष्ण सिंगला, गोविंद गोयल व रजत सिंगला मौजूद रहे।