विकास कार्यों के लिए सरकार तत्पर : कंवलजीत कौर
जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि पिहोवा खंड के गांव संधौली में बिलौचपुरा अड्डे के पास गली का निर्माण जिला परिषद के फंड से 20 लाख रुपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी...
Advertisement
जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि पिहोवा खंड के गांव संधौली में बिलौचपुरा अड्डे के पास गली का निर्माण जिला परिषद के फंड से 20 लाख रुपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में इस सरकार ने हरियाणा में तीन गुणा तेज गति के साथ गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास किया है। इस सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र में हरियाणा एक हरियाणवी एक तथा सबका साथ सबका विकास नीति को आधार मानकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वे गांव संधौली में बिलौचपुरा अड्डे के पास 20 लाख रुपए से निर्मित गली का उद्घाटन करने उपरांत बोल रही थी। इससे पहले जिप चेयरमैन ने 20 लाख रुपए से निर्मित गली का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि जहां राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान भत्ता देने के लिए योजना चलाई गई है, वहीं पर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार करके हर आम व्यक्ति को दीपावली पर उपहार दिया गया है।
Advertisement
इस मौके पर पार्षद सचिन नंबरदार, गांव संधौली के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सेठी, बिलोचपुरा सरपंच सुल्तान सिंह, हनु चक्रपाणि, दीपक बवेजा, मनी सिद्धू, हरपाल सिंह, प्रिंस संधू, नरोत्तम वासन, अभिजीत वासन भी उपस्थित रहे।
Advertisement