गलत जीएसटी लगा कर की गई सरकारी लूट : श्याम सुंदर बतरा
कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार को सत्ता संभाले 11 साल से ज़्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन सरकार अब भी ‘लर्निंग मोड पर’ ही चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश चलाने में 11 साल से अब भी अंडर ट्रेनिंग की तरह काम कर रहे हैं। देश की जनता उम्मीद करती रही कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज तक सिर्फ़ वादे ही किए गए।
श्याम सुंदर ने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 साल में जनता की जेब पर जीएसटी के नाम पर डाका डाला। छोटे व्यापारी से लेकर आम आदमी तक हर कोई टैक्स के बोझ तले दबा है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि भाजपा ने जीएसटी को सुधार की जगह लूट का हथियार बना दिया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता को सिर्फ़ सपने दिखाए। 11 साल में जनता के हाथ खाली हैं। भाजपा ने देश को जीएसटी के नाम पर लूटा और गलत नीतियों से आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया। प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।