Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रति व्यक्ति आय तीन गुना के लक्ष्य को लेकर काम कर रही सरकार : नवीन जिन्दल

बाबैन, 3 मई (निस) कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2047 तक प्रति व्यक्ति आय तीन गुना हो। तभी विकसित भारत का स्वप्न साकार किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बाबैन के गांव रामसरनमाजरा के लोग सांसद नवीन जिन्दल का स्वागत करते हुए। -निस
Advertisement

बाबैन, 3 मई (निस)

कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2047 तक प्रति व्यक्ति आय तीन गुना हो। तभी विकसित भारत का स्वप्न साकार किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी लगातार कार्य कर रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि देश का सबसे पहला विकसित बनने वाला राज्य हरियाणा होगा। सांसद नवीन जिन्दल रामशरण माजरा, बाबैन में लोगों का लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दिए सहयोग और समर्थन का धन्यवाद करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बोल रहे थे। सांसद नवीन जिन्दल ने उपरोक्त सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए अनुदान देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही युवाओं की लिए क्रिकेट किट, फुटबॉल किट और जिम का सामान देने की भी घोषणा की। उन्होंने जनसंपर्क कार्यक्रमों में लोगों से कहा कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन और इरमा आईसीड द्वारा 9 से 11 मई तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किसान मेला आयोजित करवाया जा रहा है। नवीन अवसर कार्यक्रम के तहत कुशल, समृद्ध एवं नया भारत के लिए आयोजित होने वाले इस किसान मेले में किसानों को अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इसमें मिट्टी और पानी की मुफ़्त जांच की जाएगी। इस किसान मेले में कृषि अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के तरीक़े बताए जाएंगे। सांसद ने कहा कि कुछ किसान भाई फसल कटने के बाद ख़ाली खेतों में पानी छोड़ रहे हैं। जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे धरती की प्यास बुझा रहे हैं। ऐसे किसानों

Advertisement

को समझना चाहिए कि धरती की प्यास कभी नहीं बुझती। उल्टा इससे हम पानी की बर्बादी कर रहे हैं। इसलिए जल-संरक्षण में सहयोग देते हुए जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करें।

इस अवसर पर ग्रामवासियों की तरफ़ से सांसद का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पवन गर्ग, सरपंच ओमप्रकाश सैनी रामसरनमाजरा, परमजीत कौर कश्यप, गुरदेव सिंह लखमड़ी, बख्तावर सिंह, मंडल सचिव जितेंद्र खैरा प्रधान सरपंच एसोसिएशन, विनोद कुमार, हरमेश सैनी, जसविंदर सैनी, संजीव सिंगला सरपंच बाबैन, विश्वजीत बिंदल, प्रदीप बिंट, विनोद सिंगला, राजकुमार बेदी, जगदीश ढींगरा, गुरनाम सैनी, नायब सिंह, हरिकेश सैनी, दीपचंद सैनी व करनैल सैनी सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, भाजपा के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×