लोगों तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने में सरकार प्रयासरत : यादव
कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। किसान-मजदूर तथा जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने कई योजनाएं क्रियान्वित की हैं। ये बात पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने ग्रामीणों से कही। उन्होंने गांव गोमली में पंचायत समिति कनीना की ओर से पेयजल बोरवेल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य दिलबाग सिंह और सरपंच उर्मिला देवी की ओर से पिछले समय से बोरवेल करने की मांग की जा रही थी। गांव में संचालित पानी का बोरवेल खराब हो गया था। जिसके स्थान पर दूसरे बोरवेल की खुदाई के काम का शुभारंभ किया गया। पंचायत समिति अध्यक्ष ने कहा कि अटेली हलका विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के मार्गदर्श्न में कनीना खंड के गावों में पंचायत समिति द्वारा अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिल रही हैं। मौके पर टिंकू प्रधान, कृष्ण चेलावास, राम सिंह पूर्व सरपंच, विजयपाल व रामरतन मौजूद थे