मुआवजे के नाम पर किसानों का उपहास उड़ा रही सरकार : अकरम खान
कांग्रेस विधायक अकरम खान ने अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए अकरम खान ने कहा कि भाजपा की सोच जनविरोधी है। बाढ़ व बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे के नाम पर भाजपा किसानों का मजाक कर रही है। पीड़ित किसानों को प्रति एकड़ साठ हजार रुपए मुआवजा मिलना चाहिए। अकरम खान ने कहा कि जिन खेतों में बाढ़ से रेत आ गई है। उसका 75 प्रतिशत किसानों को मिलना चाहिए। विधायक ने कहा कि बाढ़ से नष्ट मकानों, मवेशियों का भी मुआवजा मिलना चाहिए। बाढ़ से खराब सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत होनी चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला शहरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, अरशद पोसवाल, जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह, रजनीश रिंकू और जरनैल सिंह मौजूद रहे।