किसानों को समृद्ध बनाने के लिये अथक प्रयास कर रही सरकार : कार्तिकेय शर्मा
पीएम सम्मान निधि योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत
- जिले के 95 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। यह सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजकर यह साबित कर दिया कि किसान कल्याण इस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्तिकेय शर्मा बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सांसद शर्मा ने कहा कि आज जिले के करीब 94 हजार 997 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त डाली गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है और पूरे देश के 9 करोड़ किसानों के लिए 18 हजार करोड़ की सहायता दी है। उन्होंने 2019 में सीधी सहायता, सरल व्यवस्था और बिना किसी बाधा के किसानों तक लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के साथ यह योजना शुरू की थी। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि किसानों के परिश्रम, पसीने और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के सम्मान की एक सच्ची अभिव्यक्ति है। पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुनीष शर्मा, उपायुक्त प्रीति, डीडीए डॉ. सुरेंद्र यादव, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. रमेश वर्मा व जिला बागवानी अधिकारी डॉ. हीरा लाल मौजूद रहे।
सांसद बोले- कैथल में पराली प्रबंधन में सराहनीय कार्य, राज्यसभा में दूंगा जानकारी
मीडिया से बातचीत में कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कैथल में इस बार पराली प्रबंधन में सराहनीय कार्य हुआ है। वे इस बात की जानकारी राज्यसभा में देंगे। किसानों ने इसमें बढ़चढ़ कर सहयोग किया, इसके लिए उन्होंने किसानों का आभार जताया। उन्होंने कैथल के 95 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि मिलने पर बधाई दी। विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों पर सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है।

