ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत : आरती सिंह राव

हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है। हरियाणा में अब डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है और स्वास्थ्य विभाग...
गुरुग्राम में मंगलवार को हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव।-हप्र
Advertisement

हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है। हरियाणा में अब डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आमजनमानस को उनके घर के पास ही गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत है।

धन्यवादी दौरे पर थीं आरती सिंह राव

स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को पटौदी उपमंडल के गांव पहाड़ी व डाबोधा में अपने धन्यवादी दौरे में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर गांव की सरदारी एवं आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। कुमारी आरती सिंह राव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की वैश्विक छवि में निरन्तर इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का विजन किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नहीं है।

Advertisement

आधुनिक सुविआओं से लैस स्वास्थ्य भवन बनाएंगे: आरती सिंह राव

आरती ने हरियाणा सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनेक भवन काफी पुराने हो चुके हैं और वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंडम घोषित कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवनों का निर्माण किया जाएगा। यह नया इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को लोकसभा एवं विधायक बिमला चौधरी को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार भी जताया।

अंत्योदय का हर आयु वर्ग को मिल रहा लाभ : बिमला चौधरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद अगर किसी पार्टी को तीसरी बार सरकार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो वो भाजपा सरकार है। बिमला चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश में वंचित समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उठा रही है, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, सीएमओ डॉ अलका सिंह, एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच, डिप्टी सीएमओ डॉ नीलिमा, एसएमओ फर्रुखनगर डॉ कृष्णा मलिक, बीडीपीओ नरेश कुमार, मार्किट कमेटी सचिव विपिन यादव, गुरुग्राम ग्रामीण के भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह यादव, पूर्व जिला पार्षद वीरेंद्र उर्फ हबलु नम्बरदार, प्रोफेसर हंसराज यादव, सुरेश यादव, गाँव पहाड़ी के सरपंच लीलूराम, डाबोधा की सरपंच बीरमति सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हमारा लक्ष्य प्रदेश के भविष्य को उज्ज्वल बनाना : आरती सिंह राव

 

Advertisement
Tags :
आरती सिंह रावकैबिनेट मंत्री आरती सिंह रावपटौदी उपमंडल के गांव पहाड़ी