मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत : श्याम सिंह

पीएम-प्रणाम किसान मैराथन को कृषि मंत्री ने झंडी दिखा किया रवाना
करनाल में प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।
Advertisement

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसको लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सरकार द्वारा देसी गाय दी जा रही है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती की फसलों की खरीदारी के लिए गुरुग्राम व हिसार में मंडी स्थापित की जाएगी। प्राकृतिक खेती के दाम निर्धारित करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि एक सप्ताह पहले धान की खरीद शुरू की गई है। मंडियों में धान खरीद को लेकर तैयारियां पूरी है। कृषि मंत्री रविवार को सेवा पखवाड़े के तहत हिंदुस्तान उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड की ओर से आयोजित पीएम-प्रणाम किसान मैराथन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समूचे देश में सेवा पखवाड़ा के माध्यम से 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर हर रोज अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने पीएम-प्रणाम किसान मैराथन को झंडी दिखाई।

इंद्री के विधायक एवं हरियाणा सरकार के चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने कृषि मंत्री राणा के साथ मैराथन को झंडी दिखाने के उपरांत प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से किसानों को कृषि से संबंधित आधुनिक तकनीक की जानकारी मिलती है। कार्यक्रम में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने भी शिरकत। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रोग्राम का समापन पुरस्कार वितरण और लकी ड्रॉ के साथ हुआ। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष प्रवीन लाठर, जिला परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, डीडीए डाॅ. वजीर सिंह, एसडीओ डाॅ. सुनील बजाड़, पशु चिकित्सक डाॅ. जसवीर राणा व डॉ. सीबा प्रसाद मौजूद रहे

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments