ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : श्याम सिंह राणा

कृषि मंत्री ने आगजनी व आंधी से प्रभावित गांवों का किया दौरा
पिहोवा के गांव मांगना में आग से जली फसल का जायजा लेते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। -निस
Advertisement

पिहोवा, 20 अप्रैल (निस)

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कुरुक्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और हाल ही में अग्निकांड व आंधी से बर्बाद फसलें देखने के बाद प्रभावित किसानों से संवाद किया। मंत्री ने पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया कि हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री श्याम सिंह राणा ने दौरे के दौरान गांव मांगना के राकेश शर्मा से मुलाकात की, जिनका पॉलिफेज क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने मलकीत सिंह और वीरभान सिंह से भी भेंट की, जिनकी गेहूं की फसल जल गई। उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा को हम केवल देख नहीं रहे, बल्कि उसे समझ भी रहे हैं। सरकार का पहला कर्तव्य है कि संकट की इस घड़ी में किसान खुद को अकेला महसूस न करे। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं प्रदेश के किसानों की स्थिति को लेकर संवेदनशील हैं और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में किसी तरह की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पूरी मशीनरी किसानों के साथ खड़ी है। चाहे राजस्व विभाग हो, कृषि विभाग हो या स्थानीय प्रशासन सब सक्रियता से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। कृषि मंत्री ने किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी दी। मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, तहसील प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News