Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई : रजनीश जैन

कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, संगठन विस्तार पर चर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 6 जुलाई (हप्र)आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष और कैथल जिला प्रभारी डॉ. रजनीश जैन ने पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगमग मटौर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। रजनीश जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में आम जनता की आवाज बनकर उभरी है और महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करते हुए हर गांव और वार्ड स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा। प्रेसवार्ता में उन्होंने बिजली के बिलों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी पर चिंता जताई और कहा कि आम जनता पहले ही महंगाई से जूझ रही है, ऐसे में बिजली दरों में बढ़ोतरी सरासर अन्याय है। साथ ही, राशन डिपो पर दरों में बढ़ोतरी को लेकर भी उन्होंने विरोध जताया और कहा कि सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। डॉ. जैन ने कहा कि जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देना सरकार का कर्तव्य है, लेकिन सरकार ने केवल महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है। कैथल जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि जिला स्तर पर संगठन को सशक्त करने के लिए जल्द ही गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर सतबीर गोयत, मास्टर जसविंदर खरकां, अमरीक मोर, सुनील सहारण, प्रदीप कुराड, सोनिया शर्मा, मानवी मनचंदा, संध्या, सोनिया लौट, कुलदीप देवीगढ़, सुभाष चौहान, राजबीर सोंगल, दलबीर नेहरा, संजीत चौशाला, शमशेर मान, जयपाल शर्मा, कृष्ण चन्दाना गुरनाम पाई, युद्धवीर वालिया, महावीर प्यौदा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×