मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : योगेंद्र

विधायक ने गांव चोरकारसा में 33 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन
करनाल के गांव चोरकारसा में शुक्रवार को ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को गांव चोरकारसा में 33.30 लाख रुपये से तैयार विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक योगेंद्र राणा ने जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया, उनमें डी-प्लान के तहत 5 लाख रुपये से तैयार जांगड़ा चौपाल, 2 लाख 50 हजार रूपये से तैयार उपलानी रोड़ से लेकर दलेल वाल्मीकि के घर तक की गली, 2 लाख से तैयार उर्मिला पंच के घर से लेकर रति राम मास्टर के घर की गली, 5 लाख से तैयार बगड़िया चौपाल से लेकर संतु राम के घर तक की गली, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 9 लाख से तैयार पवन के घर से रघुबीर के घर तक की गली व 9.80 लाख से तैयार मेन मार्केट वाली गली शामिल है।

विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि गांवों को आवश्यक सुविधाओं से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे ही विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। विधायक ने इन सभी परियोजनाओं को लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर असंध ब्लॉक समिति चेयरमैन विक्रमजीत सिंह, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राणा, निसिंग मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन राधे श्याम बंसल, कार्यक्रम आयोजक सुनील कुमार, मंडल महामंत्री महेंद्र मास्टर, आशीष माहला, जूंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, गांव राहडा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, रमेश जांगड़ा व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता रानी मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments