महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध : रामकुमार
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ महिला शक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल है। सरकार महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर शुरू की गई इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मिलेगी। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप बृहस्पतिवार को बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप लॉन्च तथा पंजीकरण कार्य के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पंहुचने पर एसडीएम अशोक मुंजाल, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पंचकूला से लाडो लक्ष्मी ऐप व योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गये, जहां मौके पर ही पात्र महिलाओं का निशुल्क पंजीकरण किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया गया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। महिलाओं को नजर के चश्मे निशुल्क वितरित किये गये। मेडिकल कैंप के दौरान विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को मेडिकल व न्यूट्रिशन किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर बीडीपीओ गुरमलक सिंह, डीएसपी सतीश गौतम, मंडल अध्यक्ष राम मेहर, संजय काम्बोज, विजय कश्यप, मंडल महामंत्री अनुज गर्ग, नगरपालिका पार्षद पाला राम, रमन सैनी, मनीष कुमार, कवंलजीत व जितेन्द्र मौजूद रहे।