फोटो फ्रेम गोदाम में आग से 20 लाख का सामान राख
मीना बाजार स्थित श्रीराम मार्केट की गली में बृहस्पतिवार को फोटो फ्रेम के गोदाम में आग लग गई। इससे गोदाम में रखे प्लास्टिक, हार्डबोर्ड और महंगे प्रिंटर जलकर राख हो गए। आग से 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा...
मीना बाजार स्थित श्रीराम मार्केट की गली में बृहस्पतिवार को फोटो फ्रेम के गोदाम में आग लग गई। इससे गोदाम में रखे प्लास्टिक, हार्डबोर्ड और महंगे प्रिंटर जलकर राख हो गए। आग से 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग दोपहर 2 बजे लगी। लोगों व पुलिस की मदद से कई घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, गोदाम का मुख्य रास्ता मात्र तीन फुट चौड़ा और 25 फुट लंबा होने से राहत कार्य में भारी मुश्किलें आईं। शंभू फोटो फ्रेम के मालिक अमित कुमार उर्फ मोनू मोंगा ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा पटाखे जलाने से उनके गोदाम में आग लगी, जिससे उनकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर गया। इस हादसे शहर के बाज़ारों व तंग गलियों में हो रहे अवैध कब्जों की हकीकत सामने आई है। श्रीराम मार्केट की गली करीब 14 फुट चौड़ी है, पर कब्जों के कारण रास्ता कुछ फुट ही बचा है। दुकानों के आगे बनाए थड़े, रखे सामान और सीवरेज टैंकों के चलते यहां पैदल गुजरना भी मुश्किल है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में काफ़ी दिक्कत आई। ऊपर लटकती बिजली, वाई-फाई व केबल तारें भी राहत कार्यों में बड़ी बाधा बनीं।

