राजनीति में अच्छे और ईमानदार लोगों की जरूरत : रमन त्यागी
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी ने बृहस्पतिवार को ‘एक सोच नई सोच’ संस्था को लैपटॉप दान किया। इस संस्था के अंतर्गत सोशल इंटर्नशिप कर रहे युवाओं को तकनीकी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह योगदान दिया गया। रमन त्यागी ने कहा कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी का युग है, ऐसे में युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना समय की मांग है। रमन त्यागी ने संस्था के संस्थापक शशि गुप्ता को भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का कार्य प्रशंसनीय है और वे सदैव ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहेंगे।
रमन त्यागी ने विद्यार्थियों को सक्रिय राजनीति में आने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश को अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, जज और बिजनेसमैन की जरूरत है, उससे कहीं अधिक आज राजनीति में अच्छे और ईमानदार लोगों की जरूरत है।
कार्यक्रम में आंचल, आस्था, अमीषा, आशा रानी, रेणु कटारिया, साक्षी, सलोनी, संजना भी मौजूद रहे।