खेलो इंडिया बीच गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता बादल शर्मा का हुआ भव्य स्वागत
Badal Sharma brought glory to the district by winning the gold medal: Baljeet Kaushik
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र) : केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में फरीदाबाद के गांव छपरौला निवासी बादल शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। बादल शर्मा की इस उपलब्धि पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, कांग्रेस विचार विभाग हरियाणा के चेयरमैन विनोद कौशिक ने आज फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर स्वागत किया।
खेलो इंडिया बीच गेम्स में स्वर्ण जीतने वाले बादल का सम्मान किया
कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद के बादल शर्मा ने अपनी उपलब्धि से जिले का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। उन्होंने बादल शर्मा व उनके परिवारजनों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इस आज युवा ने अपनी मेहनत के बल पर स्वर्ण पदक जीतकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि अगर जज्बा मजबूत हो और इरादे बुलंद हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बादल शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आने वाले समय में ऐसे ही पदक जीतकर अपना व अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करते रहे, ऐसी वह कामना करते है।
खेलो इंडिया बीच गेम्स के पदक विजेता को इन लोगों ने दी बधाई
इस मौके पर शुगनचंद जैन, एनके शर्मा, सुरेश बैनीवाल, देवेंद्र दीक्षित, रामकुमार भारद्वाज, नरेंद्र कौशिक, प्रेम यादव, सुभाष शर्मा, जयभगवान भारद्वाज, सीएल भारद्वाज, बलजीत हुड्डा, दीपक शर्मा, मंगत शर्मा, अरुण अग्रवाल, महेश शर्मा, उमेश शर्मा, रविन्द्र सरपंच, चौ. जिले सिंह, चंचल चौहान, महेश तेवतिया, मनीष बौद्ध आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर ने पदक विजेता पहलवानों का किया सम्मान