मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोगा जाहर पीर का मेला कल श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध

गोगा जाहर पीर का वार्षिक मेला एक सितंबर सोमवार को गोगामेड़ी मंदिर में लगेगा। मेले में अनेक राजनेताओं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। गोगा पीर निर्माण कमेटी के प्रधान धर्मवीर अत्री ने बताया कि 31 अगस्त को शाम...
पिहोवा स्थित गोगा जहारपीर का भव्य मन्दिर जहां मेला लगेगा। -निस
Advertisement

गोगा जाहर पीर का वार्षिक मेला एक सितंबर सोमवार को गोगामेड़ी मंदिर में लगेगा। मेले में अनेक राजनेताओं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। गोगा पीर निर्माण कमेटी के प्रधान धर्मवीर अत्री ने बताया कि 31 अगस्त को शाम को गोगा मंदिर में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। एक सितंबर को गोगामेड़ी पर मेले का आयोजन किया जाएगा।

मेले में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा, पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, सेंस संज पेपर मिल के एमडी प्रदीप सैनी सहित अनेक राजनेता चादर रस्म में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे भगत गद्दी से चलकर गोगा पीर जी का झंडा निशान छड़ी गोगामेड़ी मंदिर में पहुंचेगी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मंदिर में आएंगे। रात्रि भर मंदिर में जागरण होगा। श्रद्धालुओं के लिए कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। लंगर भोजन जल प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं के बैठकर आराम करने के भी प्रबंध किए गए हैं। रात्रि को गोगा पीर के भगत चौकी लगाएंगे। लोगों के कष्ट दूर करने के लिए विशेष आराधना करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments