ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गलत कार्य करने वाले को भगवान कभी माफ नहीं करते

इंसान को बेईमानी और गलत कार्य करने से डरना चाहिए और अपनी मेहनत की कमाई खानी चाहिए। अगर गलत कार्य करते हुये कोई इंसान नहीं देख रहा लेकिन भगवान तो देख रहा है। गलत कार्य करने वालों को भगवान कभी...
बाबैन में शनिवार को श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह खरींडवा पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

इंसान को बेईमानी और गलत कार्य करने से डरना चाहिए और अपनी मेहनत की कमाई खानी चाहिए। अगर गलत कार्य करते हुये कोई इंसान नहीं देख रहा लेकिन भगवान तो देख रहा है। गलत कार्य करने वालों को भगवान कभी भी माफ नहीं करते, इसलिए इंसान ने अच्छे कार्य करने चाहिए। श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने यह बात कही।

साहब सिंह ने कहा है कि अगर मनुष्य ने किसी जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति का भला करना है तो वे उसे रोजगार दे और शिक्षित बनाएं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा है कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा समाज में फैले अंधविश्वास, भेदभाव और अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में भी मदद करती है।

Advertisement

समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि एक शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को अच्छी तरह समझ सकता है, जिससे वह समाज में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सकता है।

Advertisement