गोबिंद कांडा ने सीएम सैनी से की मुलाकात
सिरसा की समस्याओं पर किया विचार-विमर्श
सिरसा, 20 मई (हप्र)
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री से सिरसा की तीन कालोनियों को नियमित करने, थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों को शीघ्र प्लॉट की रजिस्ट्री सौंपने, जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों के लिए अपेक्षित बजट मंजूर करने सहित कई विषयों पर चर्चा की।
विशेष रूप से गोबिंद कांडा के प्रयासों से फतेहाबाद के चार पार्षदों ने भी सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।
मुलाकात के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा से जुड़े विभिन्न विषयों को गंभीरता से सुना और शीघ्र साकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया।
उन्होंने सिरसा में पब्लिक हेल्थ से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए बजट की मांग भी सीएम के समक्ष रखी जिससे सिरसा के विकास कार्यों में तेजी आए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर इंद्रोश गुज्जर, लक्ष्मण गुज्जर, मोहन लाल, शीशपाल, सुखदेव सिंह, मोहन लाल, रणजीत सिंह, संजय मेहता, बृज मोहन, रमेश सरदाना, राजेन्द्र सिंह, ज्योति मेहता, निर्मण सिवाच, सुरेन्द्र, सौरव मेहता, कपिल कुमार, राजकुमार व अन्जू सहित अन्य मौजूद थे।