सिख दंगा पीड़ितों के परिवारों को नौकरी देना सीएम का बड़ा फैसला : कंवरपाल
मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा वर्ष 1984 में सिख दंगा पीड़ित के 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करना ऐतिहासिक फैसला है। पूर्व मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस घोषणा का स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपसी सहमति से परिवार के एक सदस्य का नाम तय करना होगा, फिर वह नाम संबंधित जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के पास भेजा जाएगा। इस बारे में पूरी जानकारी जल्द सरकार द्वारा जारी की जाएगी। कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार जनहितकारी निर्णय लेकर सराहनीय कार्य कर रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख रहे हैं और नई नई घोषणाओं व योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हरियाणा राज्य देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल है, इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री सैनी को जाता है। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा नेता ओमपाल, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व जिला कार्यकारिणी सदस्य कल्याण सिंह मौजूद रहे।