Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरौंडा को मिलीं 3.36 करोड़ की तीन परियोजनाएं

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने किया शिलान्यास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घरौंडा में रविवार को वार्ड 4 में बनने वाले चिल्ड्रन पार्क का शिलान्यास करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -निस
Advertisement

घरौंडा, 8 जून (निस)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने रविवार को घरौंडा में 3 करोड़ 36 लाख रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने 20 लाख रुपये कीमत की सीवर क्लीनिंग मशीन को भी हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। कल्याण ने सीएचसी घरौंडा, पुरानी तहसील और वार्ड-17 में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भविष्य में घरौंडा हलके को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा। विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 70 लाख रुपए की लागत आएगी और निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा 9 महीने में पूरा कराया जाएगा। यूनिट शुरू होने के बाद यहां उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आने वाले सभी नमूनों (सैंपल) की जांच हो सकेगी। इसके अलावा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण भी होगा।

Advertisement

कल्याण ने घरौंडा के बीडीपीओ कार्यालय के नजदीक वार्ड-4 में चिल्ड्रन पार्क व लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। करीब एक एकड़ में बनने वाले इस पार्क में पर ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे एक साल में तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने वार्ड-17 की अशोका कॉलोनी में रघुवंश सैनी समाज सेवा समिति के अंतर्गत हाल के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। सरकार की ओर से इसके लिए 17 लाख रुपये की ग्रांट दी गई है।

दोपहर में पेड़ के नीचे सुनीं आमजन की समस्याएं

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने ज्येष्ठ के महीने की तपती गर्मी में रविवार को जब वह आमजन की समस्याएं सुनने के लिए घरौंडा के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पहुंचे तो पेड़ के नीचे ही समस्याओं को सुनने के लिए बैठ गए। उन्होंने गर्मी की परवाह नहीं की बल्कि मिलने आए लोगों की संवेदनाओं को समझा और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। लोग बिजली, सड़क, ट्यूबवैल लगवाने जैसी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचे थे।

Advertisement
×