घरौंडा को मिली 1.54 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
घरौंडा, 11 जुलाई (निस)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को घरौंडा और फुरलक में 1 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हलके के विकास कार्यों में और तेजी आएगी। हलके की तरक्की के काम जारी रहेंगे। सरकार सत्ता को सेवा मानकर विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं, उससे 10 साल पहले और आज के घरौंडा शहर में जमीन-आसमान के अंतर को महसूस किया जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा के फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। नगर पालिका की ओर से 1 किमी लंबी सड़क पर 174 लाइट लगवाई जाएंगी। हर लाइट 120 वाट क्षमता की होगी। दोनों साइड ब्रैकेट वाले खंभों की संख्या 87 और ऊंचाई 9 मीटर होगी। इस कार्य पर 85 लाख 74 हजार रुपये खर्च होंगे। उन्होंने दुर्गा कालोनी में 36.02 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले ट्यूबवैल का भी शिलान्यास किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से लगाए जाने वाले इस ट्यूबवैल से दुर्गा कॉलोनी, जैल सिंह कालोनी, भट्ठा कालोनी, राजीव कालोनी के लोगों की पेयजल आपूर्ति की मांग पूरी हो सकेगी। नलकूप पर कमरा बनाने, पाइप लाइन बिछाने, गेट व चारदीवारी बनाने आदि का कार्य छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, सचिव रवि प्रकाश शर्मा, पार्षद बलविंद्र सिंहमार, समाज सेवी हेमंत वधावन,सेवा भारती के अध्यक्ष पुरूषोतम सेठी, एसडीओ रवींद्र सैनी, पार्षद अनिल जावा, पार्षद अमित गुप्ता, पार्षद अनुज गुप्ता, पार्षद पंकज गुलाटी, महामंत्री सुरेंद्र सैनी, सुरेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।
गांव फुरलक में स्कूल के कमरों के कार्य का शुभारंभ
हरविन्द्र कल्याण ने गांव फुरलक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 26.3 लाख रुपए की लागत से 3 कमरों और पंचायत की ओर से अंबेडकर भवन में 6 लाख रुपये की लागत से बनवाई जाने वाली लाइब्रेरी का भी शिलान्यास किया।