जेनिसिस क्लासिस ने किया टैलेंट सर्च एग्जाम -2025 का ऐलान
प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगा 1 करोड़ तक का इनाम
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए विशेष पहल
उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान जेनिसिस क्लासिस ने शनिवार को अपने वार्षिक टैलेंट सर्च एग्जॉम 2025 की औपचारिक घोषणा कर दी है। टैलेंट सर्च एग्जाम की घोषणा बुधवार को जेनिसिस क्लासिस के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र सिंह अहलावत व संदीप खन्ना द्वारा पोस्टर विमोचन के माध्यम से की गई। आयोजन में परीक्षा से जुड़ी प्रमुख जानकारियां साझा की गईं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 5वीं से 12वीं तक के मेडिकल व नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन पूर्णत: ऑफलाइन मोड में किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी वास्तविक परीक्षा का अनुभव ले सकें। टीएसई-2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को 1 करोड़ तक के नकद पुरस्कार, 18 करोड़ तक की स्कॉलरशिप, और 90 प्रतिशत तक कोचिंग फीस में छूट प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तरीय रैंक, मेडल, ट्रॉफी और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कक्षा-10 के विद्यार्थियों को मेगा प्राइजेज के रूप में पहला पुरस्कार स्कूटी, दूसरा पुरस्कार लैपटॉप और तीसरा पुरस्कार टैबलेट के रूप में दूसरे चरण के बाद दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा न केवल होनहार छात्रों को मंच देती है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी विशेष सहयोग प्रदान करती है। टीएसई-2025 का परिणाम और पुरस्कार वितरण समारोह नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। एमडी जितेंद्र सिंह का कहना है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जेनिसिस के सभी सेंटर करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, बिजनौर, शामली व मुरादाबाद पर भी उपलब्ध है। यह परीक्षा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।