भारतीय संस्कृति को बचाने में गीता के उपदेशों की अहम भूमिका : रेखा शर्मा
राज्यसभा ने हरी झंडी दिखाकर गीता रन को किया रवाना
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के उपदेश में मानव जाति को संदेश दिया था कि मनुष्य को लगातार अपने कर्म करते रहना चाहिए और फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। गीता के उपदेश ही हमारी संस्कृति को बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सांसद रेखा शर्मा रविवार को ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा आयोजित गीता रन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के दौरान आज गीत रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांसद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर गीता रन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को रवाना किया। सांसद रेखा शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को इनाम राशि के चेक वितरित कर सम्मानित किया। इससे पहले सांसद रेखा शर्मा को केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि आज हजारों युवाओं ने गीता रन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में युवा वर्ग के लिए 10 किलोमीटर, महिला वर्ग, सीनियर सिटीजन पुरुष वर्ग और सीनियर सिटीजन महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ करवाई गई। विजेताआें को इनाम वितरित किए गए। गीता जयंती इस बार बहुत ही खास होने जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। उन्होंने नागरिकों से 25 नवंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के अपील की। अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर मनोज कुमार ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेलों में हिस्सा लेना चाहिए और जिस क्षेत्र में जो खेल युवाओं के लिए उपलब्ध हो उनकी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होना चाहिए। प्रतियोगियों के कारण ही खिलाड़ियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, उपमंडल अधिकारी शाश्वत सांगवान, सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी, सौरभ चौधरी, जिला खेल अधिकारी मनोज, केडीबी सदस्य विजय नरुला, अलकेश मोदगिल, रोशन बेदी व कैप्टन परमजीत सिंह मौजूद रहे।
दस किमी. दौड़ में पुरुष वर्ग में सोनीपत रहा प्रथम
अंतरर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित गीता रन का आयोजन 4 ग्रुपों में करवाया गया। पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में अवकाश सोनीपत को प्रथम आने पर 31 हजार रुपये, दानिश मेरठ को दूसरा नंबर आने पर 21 हजार, विनय सोनीपत को तीसरा नंबर आने पर 11 हजार रुपये ईनाम दिए गए। साथ ही संदीप पाल, रोहित, सुमित, विपिन, रेवांश, रवि और बंटी को चौथे नंबर से 10वां स्थान हासिल करने पर प्रत्येक को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महिला वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में मुस्कान सोनीपत को पहले नंबर पर आने पर 31 हजार, अंजनी देवी कुरुक्षेत्र को दूसरे नंबर पर आने पर 21 हजार और सोनिका भिवानी को तीसरे स्थान पर आने पर 11 हजार रुपये का इनाम दिया गया। इसके साथ ही अनीता, ज्योति, रिम्पी देवी, स्नेश, अनु देवी, रचना, और मोनिका को चौथे नंबर से 10वें नंबर पर आने पर प्रत्येक को 2100 रुपये दिए गए। सीनियर सिटीजन पुरुष वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम आने वाले ईश्वर सिंह कुरुक्षेत्र को 5100 रुपये, दूसरे नंबर वाले चंद्र पाल कुरुक्षेत्र को 4100, तीसरे नंबर वाले घनश्याम शर्मा अलवर को 3100, चौथे नंबर वाले त्रिलोक नाथ को 2100 और 5वें नंबर पर आने वाले वीरभान को 1100 रुपये का इनाम दिया गया।

