जीडी गोयनका के छात्रों ने तैराकी रिले इवेंट में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल
बहादुरगढ़ में एमडीयू यूनिवर्सिटी कैम्पस रोहतक में आयोजित सीबीएसई स्कूल नेशनल लेवल गेम्स में एचएल सिटी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्र टीम ने 4 गुणा 100...
Advertisement
बहादुरगढ़ में एमडीयू यूनिवर्सिटी कैम्पस रोहतक में आयोजित सीबीएसई स्कूल नेशनल लेवल गेम्स में एचएल सिटी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्र टीम ने 4 गुणा 100 मीटर तैराकी मेडले रिले इवेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस विजेता टीम में दिव्यांशु गुलिया, जयवर्धन राव, नितेश खत्री और मयंक तुषिर शामिल रहे।इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन खिलाडिय़ों का जज्बा और आत्मविश्वास अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विद्यालय निदेशिका शैलजा जून ने भी विजेताओं को बधाई देते कहा कि खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। यह सफलता विद्यालय ही नहीं, अपितु पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
Advertisement
Advertisement