मरणोपरांत नेत्रदान कर दो लोगों को रोशनी दी
नीलोखेड़ी, 17 मार्च (निस) स्कूल एरिया निवासी 76 वर्षीय बिमला देवी पत्नी स्व. तेजभान वधवा का निधन होने पर परिजनों ने उनकी आंखें दान करने का निर्णय लेकर मानवता की उत्कृष्ट मिसाल दी। केवल कृष्ण वधवा और उनकी पत्नी उर्मिला...
Advertisement
नीलोखेड़ी, 17 मार्च (निस)
स्कूल एरिया निवासी 76 वर्षीय बिमला देवी पत्नी स्व. तेजभान वधवा का निधन होने पर परिजनों ने उनकी आंखें दान करने का निर्णय लेकर मानवता की उत्कृष्ट मिसाल दी। केवल कृष्ण वधवा और उनकी पत्नी उर्मिला ने अपनी माता के मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए इस सेवा में लगी लक्ष्य जनहित सोसायटी के सदस्यों से सम्पर्क कर अपनी इच्छा व्यक्त की।
Advertisement
माधव नेत्र केन्द्र, करनाल की टीम ने दिवंगत बिमला देवी वधवा के नेत्र सुरक्षित संचित किए ताकि जरूरतमंद दो लोगों की जिन्दगी में रोशनी दी जा सके। बिमला देवी की रस्म पगड़ी पर आज सोसायटी के सदस्यों ने परिजनों के नेत्रदान सम्बन्धी निर्णय की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह देकर कृतज्ञता जताई।
Advertisement
×