सिवाह के गौरव शर्मा ने सीए की परीक्षा की पास, सरपंच व ग्रामीणों ने दी बधाई
पानीपत, 7 जुलाई (हप्र)
इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए के फाइनल, इंटरमीडिएट व फाउंडेशन के परीक्षा परीणाम रविवार को घोषित किये गये। जिसमें पानीपत जिला के जीटी रोड स्थित गांव सिवाह के गौरव शर्मा पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा ने भी 600 में से 323 नंबर लेकर परीक्षा पास की है। वहीं सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सोमवार को गौरव शर्मा को परिजनों, ग्रामीणों व गांव की सरपंच सुनीता कादियान और पूर्व सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने बधाई दी है। सरपंच सुनीता कादियान व ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनके गांव के बेटे गौरव शर्मा ने बेहद कठिनाईयों के दौर से गुजरते हुए सीए की परीक्षा उतीर्ण की है। गौरव के ताऊ अंतराम शर्मा ने बताया कि गौरव जब 10वीं कक्षा में पढता था तो उसकी माता संतोष का देहांत हो गया था और अब करीब तीन वर्ष पहले ही गौरव के पिता राधेश्याम का भी देहांत हो गये। गौरव ने बेहद कठिनाईयों के दौर से गुजरते हुए बीकॉम पास की और उसके बाद सीए की तीनों परीक्षाएं दी थी। अंतराम ने बताया कि गौरव की तीन बहनें है जोकि शादीशुदा है। माता व पिता के देहांत के बाद भी गौरव ने मुश्किलों के हालातों में अपनी पढाई जारी रखी और सीए की परीक्षा उतीर्ण की।