मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कचरा ट्रांसफर स्टेशन व मीट-मच्छी मार्केट शहर से बाहर होगी स्थानांतरित : रेनू बाला

महापौर ने दिये निगम पार्किंग व सामुदायिक केंद्र को लीज पर देने के निर्देश
करनाल के निगम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेतीं महापौर रेनू बाला गुप्ता। साथ हैं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता। -हप्र
Advertisement

महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की। महापौर ने नायब तहसीलदार राम कुमार को निर्देश दिए कि कर्ण कॉमर्शियल सेंटर (मुगल कैनाल) की निशानदेही का कार्य जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान कोई कब्जा पाया जाता है, तो उसे तुरंत हटावाया जाए, ताकि कर्ण कॉमर्शियल सेंटर परियोजना को शुरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि निगम सीमा में सरकारी जमीन पर कोई भी कब्जा न हो। अगर कहीं है तो उसे हटावाया जाए और उस जगह की तारबंदी करवाई जाए। उन्होंने गांव फूसगढ़ में मौजूद निगम की जमीन की भी निशानदेही करवाने के निर्देश दिए।

रेनू बाला गुप्ता ने उप निगमायुक्त अभय सिंह को निर्देश दिए कि जल्द पशु डेयरियों को शहर से बाहर कर पिंगली डेयरी कॉम्पलेक्स में स्थानांतरित किया जाए। अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार को निर्देश दिए कि ताऊ देवी लाल चौक स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन को स्थानांतरित करवाया जाए। इसके लिए नेवल हवाई अड्डे के पास गांव बुढाखेड़ा की जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। वहीं ट्रांसफर स्टेशन को शिफ्ट करने के लिए सुगम स्वच्छता एजेंसी को नोटिस जारी कर जल्द ट्रांसफर स्टेशन को स्थानांतरित करने के लिए कहा जाए। उन्होंने शहर में चल रही मीट व मच्छी मार्केट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डॉग शेल्टर होम बनाने को लेकर जो जगह देखी गई हैं, उन्हें जल्द निर्धारित किया जाए।

Advertisement

मेयर ने सचिव राम करन भारद्वाज को निर्देश दिए कि निगम की पुरानी सब्जी मंडी, पुराने निगम कार्यालय व जरनैली कोठी क्षेत्र में मौजूद पार्किंग स्थल, सेक्टर-9, सेक्टर-13 एक्सटेंशन, सेक्टर-14 व हांसी रोड स्थित सरदार मिल्खा सिंह सामुदायिक केंद्र को लीज पर दिया जाए। अगर किसी सामुदायिक केंद्र की मरम्मत की जरूरत है, तो उसे भी करवा लिया जाए। उन्होंने सचिव को किराए पर दी गई दुकानों से रिकवरी के निर्देश दिए। सचिव ने बताया कि 119 दुकानों की सूची तैयार की गई थी, जो समय पर किराया जमा नहीं करवा रहे हैं। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के बाद इन सभी बिन्दूओं की दोबारा समीक्षा की जाएगी। बैठक में भाजपा पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, सहायक मनोज मान व प्रदीप शर्मा व पटवारी ईश्वर सिंह मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest news
Show comments