गंगवा ने बरवाला में 5.5 करोड़ की 6 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रविवार को बरवाला शहर में साढ़े 5 करोड़ रुपये लागत की 6 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें भगवान भागीरथ महाराज सामुदायिक केंद्र एवं छात्रावास भवन का शिलान्यास, सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन, पार्क सौंदर्यकरण का उद्घाटन तथा नई वैध काॅलोनियों की तीन गलियों का शिलान्यास शामिल है। रणबीर गंगवा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरवाला को सुंदर एवं सुविधा युक्त शहर बनाने को लेकर काम शुरू हो चुका है। शहर से बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 60 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने वार्ड नंबर 12 में 22 लाख रुपए की लागत से एक पार्क का सौंदर्यीकरण का लोकार्पण,15 लाख रुपए की राशि से बने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन भी किया।
ढाणी गारण का नाम बदलकर किया हंसनगर
राज्य सरकार द्वारा हलका बरवाला के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी गारण का नाम बदलकर हंस नगर किए जाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में गांव के लोगों ने उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कदम गांव की पहचान और गौरव को नई दिशा देगा। इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, जगदीप रेडडू बालक, रामनिवास खोवाल, डॉ देश राज, चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा, दर्शन गिरी महाराज, सरपंच सोनू दुग्गल, रोहतास दुग्गल, ठेकेदार बिशन प्रकाश, उपप्रधान ताराचंद नलवा, डॉ तारा चंद, शमशेर पंघाल, मास्टर रामलाल, मुनीष गोयल, बहादुर सिंह नंगथला समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।