प्रदेश में गैंगस्टरों का राज कायम : अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के हालात बुरे हो चुके हैं और प्रदेश में गैंगस्टरों का राज कायम है, जो फिरोती न देने पर सरेआम गोलियां मार रहे हैं। अभय चौटाला डबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस में सिरसा व कालांवाली हलके के कार्यकतार्ओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को रोहतक में जयंती कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। अभय चौटाला ने कहा कि 2029 में इनेलो सत्तासीन होगी और विकास की नई दिशा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए देने की जो घोषणा की है, वह बेमानी है क्योंकि इस योजना में इतनी अधिक शर्तें लगा दी गई हैं जो हर महिला के लिए पूरा करना नामुमकिन है। उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चुनावों
में जानबूझकर अनेक विस क्षेत्रों में कमजोर प्रत्याशी खड़े किए ताकि भाजपा को सत्तासीन होने का अवसर मिले। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल, रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा व इनेलो नेता पवन बेनीवाल ने भी संबोधित किया।