मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गैंगस्टर भीम पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कई मामलों में था वांछित, दो जगह फायरिंग कर मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती   गैंगस्टर विरोधी अभियान के तहत बुधवार तड़के रटोली खेड़ा रोड पर पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर भीम के बीच मुठभेड़ हो गयी। इसमें गैंगस्टर...
यमुनानगर में एनकाउंटर स्थल पर पड़ा गैंगस्टर का पिस्टल। -हप्र
Advertisement

कई मामलों में था वांछित, दो जगह फायरिंग कर मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

 

Advertisement

गैंगस्टर विरोधी अभियान के तहत बुधवार तड़के रटोली खेड़ा रोड पर पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर भीम के बीच मुठभेड़ हो गयी। इसमें गैंगस्टर मारा गया। उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था।

भीम पर हत्या के प्रयास, नशा तस्करी और अवैध हथियारों सहित कुल 7 से 8 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह रटोलीखेड़ा रोड पर मौजूद है। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। करीब 15 राउंड पुलिस की ओर से और 8 से 9 राउंड बदमाश की ओर से फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस की जैकेट पर भी लगी, लेकिन कोई हानि नहीं हुई। पुलिस की गोली लगने से भीम की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी अयोध्या का रहने वाला था, लेकिन हाल ही में वह आजाद नगर, यमुनानगर में रह रहा था। उसने कुछ ही दिन पहले कारोबारी बॉबी और कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर भी फायरिंग की थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। उसने पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को मौके से एक हथियार, कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस शव को जिला नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई बदमाशों और अपराधियों को साफ संदेश देती है कि यमुनानगर पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान और तेज़ किए जाएंगे। जिला पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय से लगातार बदमाशों और नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत पहले भी कई बड़ी गिरफ्तारियां और मुठभेड़ हो चुकी हैं।

Advertisement
Show comments